माता-पिता का हाथ थामे नजर आए सीएम केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल, कहा- पुलिस का इंतजार कर रहा हूं
पूछताछ के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल सीएम आवास पर रुके हुए हैं और पुलिस का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि गुरुवार (23 मई) को दिल्ली में लोकसभा चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है.
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, ''मैं अपने माता-पिता और पत्नी के साथ पुलिस का इंतज़ार कर रहा हूं. कल पुलिस ने फ़ोन करके मेरे माता-पिता से पूछताछ के लिए टाइम मांगा था. लेकिन वो आएंगे या नहीं - इसकी उन्होंने कोई जानकारी अभी नहीं दी है.''
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने करीब साढ़े 11 बजे बताया कि दिल्ली पुलिस की टीम आज सीएम केजरीवाल के माता-पिता का बयान दर्ज नहीं करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने बुधवार (22 मई) को दावा किया था कि कल दिल्ली पुलिस मेरे बूढ़े और बीमार माता पिता से पूछताछ करने आएगी.
बता दें कि आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को अरविंद केजरीवाल के पीए रहे विभव कुमार पर सीएम आवास पर मारपीट के आरोप लगाए थे. इसके बाद उन्होंने 15 मई को एफआईआर दर्ज कराई. आप ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है. मालीवाल केस में ही दिल्ली पुलिस सीएम के माता-पिता से बयान लेना चाहती है.
दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया. स्वाति मालीवाल मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है कि पूरे मामले में दो पहलू हैं, निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.