ऑटो चालकों से अपने घर पर मिले अरविंद केजरीवाल, सेल्फी भी ली, शेयर की तस्वीरें
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ''आज मैंने ऑटो चालक भाइयों को अपने घर पर चाय के लिए आमंत्रित किया और उनके साथ खुलकर बातें कीं. उनके साथ सुख-दुख बांटना मेरे लिए बेहद खास है. ऑटो चालकों से तो मेरा पुराना और गहरा रिश्ता है.
उन्होंने कहा कि ''समय चाहे कैसा भी रहा हो, हमने हमेशा एक-दूसरे का साथ दिया. उनके जीवन की चुनौतियां और उनकी मेहनत मुझे हमेशा प्रेरित करती रही है. हमने हमेशा उनके लिए काम किया है और भविष्य में भी उनकी सहूलियत के लिए काम करते रहेंगे.''
ऑटो चालक उमेश कुमार ने कहा, आज अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर दिल्ली के ऑटो चालकों को जो मान-सम्मान दिया है, वह आजाद हिंदुस्तान के राजनीतिक इतिहास में कभी किसी मुख्यमंत्री या बड़े नेता ने नहीं दिया. मैं दिल से अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हम जैसे ऑटो चालकों को इतना मान-सम्मान दिया.
ऑटो चालक ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की तारीफ करने के लिए शब्द कम पड़ रहे हैं. मैं भगवान से दुआ करता हूं कि अरविंद केजरीवाल हमेशा खुश, स्वस्थ और मस्त रहें.उन्होंने कहा, टजब आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में नहीं थी, तो हमें बुराड़ी अथॉरिटी में लूटा जाता था और परेशान किया जाता था.
ऑटो चालक उमेश कुमार ने फिर कहा कि साल में एक बार पर्ची कटती थी, जिसमें 1,420 रुपये खर्च होते थे. जब अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी, तो उन्होंने उस 1,420 रुपये को शून्य कर दिया. इसके बाद 584 रुपये सिम कार्ड के नाम पर लूटे जाते थे, जब आम आदमी पार्टी की सरकार आई तो उन्होंने उस 584 रुपये को भी शून्य कर दिया.
ऑटो चालक प्रभात कुमार ने बताया, फिर से एक बार केजरीवाल को लाना है. दिल्ली में ऑटो वालों को लिए इतना किसी ने नहीं सोचा, जितना केजरीवाल ने सोचा.
अरविंद केजरीवाल ऑटो ड्राइवर के साथ सेल्फी लेते भी देखें गए.