Arvind Kejriwal Arrested: दो घंटे की पूछताछ, घर के बाहर AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, कैसे हुई CM केजरीवाल की गिरफ्तारी?
ईडी के एक अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में एजेंसी की 10 सदस्यीय टीम यहां सिविल लाइंस स्थित उनके सरकारी आवास पर पहुंची और तलाशी ली. मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के दो घंटे से अधिक समय बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
अधिकारियों के अनुसार संघीय एजेंसी केजरीवाल को रात करीब 11 बजकर 25 मिनट पर एसयूवी गाड़ी से मध्य दिल्ली में अपने कार्यालय लेकर पहुंची. उन्हें गाड़ी में पिछली सीट पर देखा गया. गाड़ी में उनके साथ तीन ईडी अधिकारी थे.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम जब केजरीवाल से उनके आवास पर पूछताछ कर रही थी तभी उसी दौरान पार्टी के नेता और कार्यकर्ता इलाके में इकट्ठा होने लगे.
ईडी की एक टीम के वहां पहुंचते ही दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी और सिविल लाइंस इलाके में स्थित मुख्यमंत्री के आवास के आसपास अर्धसैनिक बल के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया.
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह तैनाती उनके आवास के पास आप कार्यकर्ताओं की भीड़ और विरोध प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर की गई.
अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी दिल्ली में सिविल लाइंस इलाके में स्थित उनके आधिकारिक आवास की ओर जाने वाली गली में अवरोधक लगा दिए गए हैं और वहां अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए.
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘दंगा-रोधी उपकरणों के साथ आरएएफ (त्वरित कार्रवाई बल) की दो कंपनियां तैनात की गई हैं। स्थानीय पुलिस और आसपास के पुलिस थानों से भी पुलिसकर्मियों को बुलाया गया.'
पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारियों को भी वहां तैनात किया गया. अधिकारियों ने बताया कि ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी की गई.
सूत्रों ने बताया कि ईडी कार्यालय और मध्य दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) मुख्यालय के पास दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है.