माता-पिता का लिया आशीर्वाद, राजघाट पर बापू को नमन, तिहाड़ पहुंचने से पहले देखें CM केजरीवाल की तस्वीरें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में रविवार (2 जून) को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले राजघाट पहुंचे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कई नेता, मंत्री और कार्यकर्ताओं के साथ राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजघाट पर पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया. इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल भी मौजूद रहीं.
दिल्ली के सीएम आशीर्वाद लेने लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर भी पहुंचे.
सीएम केजरीवाल ने भगवान भोलेनाथ की भी पूजा-अर्चना की. उन्होंने शिवलिंग पर जल चढ़ाया और आशीर्वाद लिया
सीएम अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में आत्म समर्पण करने के लिए घर से निकलने से पहले माता-पिता से भी मिले.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आबकारी नीति मामले में तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले अपने माता-पिता से आशीर्वाद लिया.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले में गिरफ्तार किया था. चुनाव में प्रचार के लिए सुप्रीम कोर्ट से उन्हें 21 दिन के लिए जमानत मिली थी.
मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वह 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आये थे. इसके लिए उन्होंने देश की शीर्ष अदालत का आभार जताया है. उन्होंने लोगों से ये भी कहा कि जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी.