दिल्ली में अखिलेश यादव के ऐलान से बढ़ेगी कांग्रेस की टेंशन, AAP के लिए क्या कुछ कहा?
अखिलेश ने दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आप के कार्यक्रम महिला अदालत में कहा कि AAP को एक बार फिर मौका मिलना चाहिए.
अखिलेश यादव के ऐलान के बाद दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद कहा.
केजरीवाल ने कहा, ''आम आदमी पार्टी के सभी लोगों के सुख दुख के साथी, प्यारे मित्र अखिलेश यादव को धन्यवाद. मैंने उन्हें तीन दिनों पहले निमंत्रण दिया था और उन्होंने इसे स्वीकार किया. आज संसद चल रही है, उसके बाद भी वो आए.''
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा, ''जो घटनाएं दिल्ली में हो रही है, जहां से सरकार चल रही है. कल्पना कीजिए कि अगर दिल्ली में ऐसा हो रहा है तो, देश में क्या हो रहा होगा. गृह मंत्रालय दिल्ली में केवल नाम का है. वो जमीन पर काम नहीं कर रहा है. निर्भया की घटना के बाद, न केवल दिल्ली के लोग, देशभर के लोग जाग उठे. दिल्ली की सरकार को कानून बदलना पड़ा.''
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ''मैंने दिल्ली के लोगों के साथ भेदभाव होते देखा है. इतना कुछ होने के बाद भी आपका हौसला कम नहीं हुआ है. आपका संघर्ष दिखाई दे रहा है. आपने जो सुरक्षा का मुद्दा उठाया है, मुझे पूरा भरोसा है कि माताएं और बहने मिलकर अपने दिल्ली के लाल को सम्मान दिलाने का काम करेंगे. जहां माताओं का साथ मिल जाए, उस पार्टी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता है.''
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, ''समाजवादी पार्टी पूरी जिम्मेदारी के साथ आपके साथ खड़ी है. कभी भी आपको सहयोग और मदद की जरूरत हो तो हम आपके साथ खड़े दिखाई देंगे. आपको एक बार फिर यहां काम करने का मौका मिलना चाहिए.''