दिल्ली में AAP का नया कैंपेन, लिखा- '...केजरीवाल आएंगे’
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले पांच महीने से जेल में बंद हैं. उन्हें ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. ईडी की गिरफ्तारी के मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.
हालांकि सीबीआई की गिरफ्तारी की वजह से सीएम केजरीवाल की जेल से रिहाई नहीं हो सकी. उन्हें सीबीआई ने 26 जून को गिरफ्तार किया था.
सीएम ने इस मामले में भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इसपर सुनवाई होनी है. आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि शीर्ष अदालत से उन्हें जमानत मिलेगी.
बुधवार (21 अगस्त) को ही दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ''दिल्ली की माताओं-बहनों ने अरविंद केजरीवाल के लिए प्रार्थनाएं की हैं. उनके लिए व्रत रखा है. आप लोगों की दुआओं से केजरीवाल जल्द ही आजाद होंगे और आप सबके बीच आएंगे.''
बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की भी गिरफ्तारी हो चुकी है. दोनों ही नेता जेल से रिहा हो चुके हैं. मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट ने 9 अगस्त को जमानत दी थी.