'LG की चिट्ठी से साबित हुआ कि स्वाति मालीवाल BJP के लिए...', AAP का तीखा का हमला
स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली के LG वीके सक्सेना के बयान पर आम आदमी पार्टी ने प्रतिक्रिया दी है. आप ने आरोप लगाते हुए कहा है कि LG की चिट्ठी से से साबित हुआ कि स्वाति मालीवाल बीजेपी के लिए काम कर रहीं हैं. (फाइल फोटो)
AAP ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि चुनाव में बीजेपी रोज नई साजिश लेकर आ रही है.(फाइल फोटो)
आप ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी शराब घोटाला, कभी स्वाति मालीवाल, कभी Foreign unding के झूठे आरोप लगाती है.(फाइल फोटो)
आम आदमी पार्टी ने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी चुनाव तक रोज नए हथकंडे अपनाएगी(फाइल फोटो)
आप ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में BJP बुरी तरह से हार रही है. अब मोदी जी की डूबती नैया को स्वाति मालीवाल का सहारा है.(फाइल फोटो)
AAP ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि स्वाति मालीवाल के ज़रिये वो अपना चुनाव उठाना चाह रहे हैं.(फाइल फोटो)
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने स्वाति मालीवाल मामले में बताया कि आप सांसद ने उन्हें फोन पर घटना की जानकारी दी. एलजी ने स्वाति मालीवाल की घटना पर दुख जताया.(फाइल फोटो)