78वें स्वतंत्रता दिवस को बनाना चाहते हैं खास, दिल्ली की इन 7 जगहों पर जरूर करें विजिट
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है लाल किले का. 15 अगस्त के दिन राजधानी में मौजूद लाल किले का नजारा देखते ही बनता है. लाल किले पर मनाए जाने वाला आजादी का जश्न आपको कहीं और देखने को नहीं मिलेगा. स्वतंत्रता दिवस के दिन यहां एक बार जरूर घूमने जाएं.
इंडिया गेट का नजारा वैसे तो साल भर ही देखने लायक होता है, लेकिन स्वतंत्रता दिवस को इसकी खूबसूरती दोगुनी हो जाती है. शाम के वक्त की लाइटिंग इंडिया गेट की सुंदरता में चार चांद लगा देती है.
कुतुब मीनार जाने के लिए स्वतंत्रता दिवस का दिन सबसे बेहतर है. 73 मीटर ऊंची मीनार इस दिन केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी में सराबोर दिखाई देती है.
महात्मा गांधी ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में गांधी जी को याद करते हुए आप उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने राजघाट जा सकते हैं.
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर घूमने निकले ही हैं तो रायसीना हिल्स जाना न भूलें. यहां राष्ट्रपति भवन से नॉर्थ और साउथ ब्लॉक तक देशभक्ति के सभी रंग नजर आते हैं. इस दिन राष्ट्रपति भवन बंद रहता है लेकिन आप उत्तर-दक्षिण ब्लॉक की सजावट देख सकते हैं.
नेशनल म्यूजियम की कलाकृती और प्रदर्शनी देश की आजादी की यात्रा को दर्शाती हैं.ऐसे में यहां जाने के लिए स्वतंत्रता दिवस के मौके से बेहतर कोई और दिन नहीं हो सकता.
दिल्ली के कनॉट प्लेस का नजारा 15 अगस्त के मौके पर देखते ही बनता है. स्वतंत्रता दिवस पर शाम में दोस्तों या परिवार के साथ यहां का केसरिया नजारा देखने जरूर जाएं.