Delhi Weather: दिल्ली में टूटे 10 साल के रिकॉर्ड, अगस्त में हुई 274 MM बारिश, जानें- कब हुई सबसे ज्यादा बारिश?
आईएमडी ने शनिवार को आसमान में बादल छाए रहने तथा गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.
दिल्ली में शनिवा के दिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री और 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों ने अगले सात दिन के लिए अपने पूर्वानुमान में हल्की से मध्यम बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान लगाया है.
आईएमडी के मुताबिक दक्षिण, पूर्व, उत्तर-पश्चिम और मध्य दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश हुई. शुक्रवार को बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ.मौसम विभाग के अनुसार बारिश के कारण अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आई है.
आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष अगस्त महीना के राष्ट्रीय राजधानी में सबसे अधिक वर्षा वाला महीना रहने की संभावना है. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार 23 अगस्त तक दिल्ली में 274 मिमी बारिश हुई जो अगस्त 2014 में दर्ज अधिकतम बारिश से अधिक है.
दिल्ली में साल 1961 के अगस्त महीने में अब तक सबसे ज्यादा 583.3 एमएम बारिश हुई थी. साल 2012 में 378 एमएम और 2013 में 321 एमएम बारिश हुई थी.
बारिश के बाद अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस था.दिल्ली में शुक्रवार शाम को पांच बजकर 30 मिनट पर आर्द्रता का स्तर 80 प्रतिशत रहा.