Chitkul Village: इस बार गर्मियों की छुट्टियों में शिमला-मनाली नहीं, भारत के इस आखिरी गांव की करें सैर
India's Last Village: आपने देश के कई हिस्सों में यात्रा की होगी. इस दौरान कई खूबसूरत शहर और गांव भी देखे होंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का आखिरी गांव कौन सा है. अगर नहीं तो आज हम आपको भारत के आखिरी और सबसे खूबसूरत गांव चितकुल (Chitkul) से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जोकि भारत-तिब्बत रोड पर मौजूद भारतीय सीमाओं के अंदर बना हुआ है. तो इस बार अगर आप भी अपनी वेकेशन को यादगार और मजेदार बनान चाहते हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं चितकुल की कुछ फेमस जगह जहां आप अपना वेकेशन एंजॉय कर सकते हो....
भारत का आखिरी चितकुल सांगला से 28 किमी की दूरी पर किन्नौर घाटी में 3450 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है. ये गांव अपनी खूबसूरती और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां पर कई घूमने की जगह है जैसे सांगला मेदो, बेरिंग नाग मंदिर आदि.
सांगला मैदो चितकुल की बर्फ के पहाड़ो से ढकी खूबसूरत जगह है. जहां पर्यटक आकर शांति पाते हैं. इसे सांगला कांडा के नाम से भी जाना जाता है.
चितकुल गांव में आप ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते है. यहां पर आप गर्मियों की छुट्टियों में ठंडक का एहसास ले सकते हैं. एडवेंचर लवर्स के लिए ये जगह एकदम परफेक्ट है.
चितकुल में आप बेरिंग नाग मंदिर की भी सैर कर सकते हैं. ये मंदिर शानदार वास्तुकला के लिए काफी फेमस है. अगर आप चितकुल जा रहे हैं तो बेरिंग नाग मंदिर के दर्शन जरूर करें.
कल्पा - ये हिमाचल प्रदेश का गांव है जो पर्यटकों के बीच काफी फेमस है. यहां पर अनेकों प्राचीन मठ और कई मंदिरों हैय इसके अलावा ये गांव सेब के बागों के लिए भी प्रसिद्ध है.