बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर पहुंचे सचिन पायलट, चुनावी सभा से पहले लिया माता का आशीर्वाद
प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सचिन पायलट के साथ चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मां दंतेश्वरी देवी की दर्शन कर पूजा-अर्चना की. और समस्त देश एवं प्रदेशवासियों की ख़ुशहाली की कामना कर देवी मां का आशीर्वाद प्राप्त किया.
चैत्र नवरात्र को लेकर सभी भक्त माता के मंदिर में अपनी मनोकामनाओं को लेकर जाते हैं. ऐसे ही कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी माता के मंदिर में जाकर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए मनोकामना की.
कांग्रेस नेता सचिन पायलट माँ दंतेश्वरी मंदिर परिसर में फूल माला व प्रसाद लेकर पहुंचे इसके बाद वहां मौजूद मंदिर के पुजारी ने उन्हें पूरे विधि विधान के साथ मंदिर की पूजा अर्चना करवाया गया.
पूजा अर्चना के बाद वहां मौजूद मंदिर के पुजारी व अन्य लोगों ने कांग्रेस नेता के साथ फोटो खिंचवाया.
मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान कांग्रेस नेता पूरे भक्ति भाव में नजर आए, उन्होंने माता से लोकसभा चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद लिया.
मंदिर परिसर में पूजा अर्चना के दौरान पुजारी ने उन्हें माथे पर तिलक लगाकर लोकसभा चुनाव में विजई होने का आशीर्वाद दिया.