Mungeli News: अपनी इन मांगों को लेकर GGP के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, मुख्य मार्ग को किया जाम
छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में लोरमी तहसील चौक में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने आज नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
इसके अलावा मुख्यमार्ग में कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम भी कर दिया था. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है.
प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगे है कि जो आदिवासी जंगल में पीढ़ी दर पीढ़ी काबिज हैं उन्हें वन अधिकार पट्टा नहीं मिला है, जबकि बाहरी लोगों को पट्टा दिया गया है. अब जो वर्षों से वनभूमि पर काबिज हैं उन्हें पट्टा दिया जाये.
इसके साथ ही अन्य आठ मांगों को लेकर कार्यकर्ताओं ने सभी को वन अधिकार पट्टा देने की मांग करते हुए राष्ट्रपति के नाम लोरमी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि वनक्षेत्र अंतर्गत कई जगह पर दर्जनभर से अधिक बाहरी लोगों के द्वारा पेड़ों को काटकर वनभूमि पर कब्जा कर लिया गया है. जिन पर वन विभाग के द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है. जबकि वनांचल के बैगा आदिवासी यदि जंगल में कब्जा कर रहे हैं तो उनके खिलाफ वन विभाग के अधिकारियों के द्वारा एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है.
वहीं इसको लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जयनाथ केराम ने चेतावनी देते हुए कहा यदि एक माह के भीतर बाहरी लोगों को वहां से खदेड़ा नहीं जाता और स्थानीय लोगों को पट्टा नहीं दिया जाएगा तो गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उग्र के द्वारा आंदोलन की जाएगी.