Jashpur News: जशपुर में तहसीलदार ने रुकवा दिया सड़क निर्माण का कार्य, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, दी ये चेतावनी
जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के दुर्गापारा में एक स्कूल में स्कूली बच्चों के लिए सड़क नहीं थी. सड़क नहीं होने की वजह से स्कुली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. बच्चों की परेशानी देखते हुए गांव के एक बुजुर्ग ने अपनी 125 मीटर जमीन दान की. सड़क निर्माण के पूर्व बगीचा तहसीलदार ने आरआई और पटवारी को भेजकर इस जमीन का सीमांकन भी कराया और निर्माण कार्य शुरू हो गया. अब तहसीलदार ने इस सड़क पर बनने से रोक लगा दी है, जिससे ग्रामीणों में खासी नाराजगी है.
दरअसल, दुर्गापारा के नदीपारा प्राथमिक स्कूल जाने के लिए सालों से एक सड़क नहीं थी. बच्चों की परेशानी को देखते हुए गांव के शिवकुमार ने सड़क निर्माण के लिए 125 मीटर भूमि दान कर दी, ताकि स्कूली बच्चों के साथ स्कूल के आसपास रहने वाले लोगों को सड़क बनने से फायदा हो सके. सड़क निर्माण से पूर्व बगीचा तहसीलदार ने आरआई, पटवारी के माध्यम से इस जमीन का सीमांकन भी कराया ताकि बाद में विवाद की स्थिति निर्मित ना हो. सीमांकन के बाद पंचायत ने सड़क निर्माण शुरू कर दिया.
इसी सड़क से लगी एक और जमीन के भूमिस्वामी ने इस सड़क निर्माण पर आपत्ति की, लेकिन तहसीलदार ने बिना दस्तावेजों के अवलोकन और इस निर्माण पर स्टे लगा दिया. जबकि तहसीलदार के खुद के द्वारा इसी जमीन का सीमांकन पूर्व में ही कराया जा चुका है.
नदीपारा के ग्रामीणों का कहना है कि सड़क बनने से स्कूली बच्चों के साथ यहां निवासरत सैकड़ों परिवारों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि बारिश के दिनों में बस्ती तक एम्बुलेंस और अन्य चार पहिया वाहन नहीं पहुंच पाते. ऐसे में मरीजों, गर्भवती महिलाओं को कांवर और चारपाई में ढोकर सड़क तक पहुंचाया जाता है. ऐसे में सड़क बन जाती तो ग्रामीणों को भी काफी राहत मिलती.
बता दें, बगीचा तहसीलदार के खिलाफ बगीचा क्षेत्र में काफी नाराजगी है. पिछले सप्ताह सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग ने जशपुर जिले का दौरा किया था. बगीचा में दौरे के दौरान कई ग्रामीणों ने बगीचा तहसीलदार कमलावती सिंह को हटाने की मांग की थी, लेकिन अब तक तहसीलदार को नहीं हटाया गया है. अब तहसीलदार के खिलाफ दुर्गापारा के ग्रामीणों में खासी नाराजगी है. ग्रामीणों की मांग है अगर तहसीलदार को नहीं हटाया गया तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे.