In Photos: ध्रुव गोंड आदिवासी समाज के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम बघेल, कहा- तेजी से बदल रहा है बस्तर, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर तेजी से बदल रहा है. मैंने बस्तर का दौरा किया और महसूस किया कि बस्तर बहुत तेजी से बदल रहा है. बस्तर में सबसे बड़ी समस्या भाषा की होती थी. जिसे हम दूर करने के लिए प्रशासनिक तंत्र को भाषा का प्रशिक्षण दे रहे हैं ताकि बस्तर के लोगों की समस्या को समझने में आसानी हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर का महुआ अब इंग्लैंड जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ध्रुव गोंड आदिवासी समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. सीएम ने कहा कि सरकार आदिवासियों के आर्थिक शैक्षणिक सांस्कृतिक विकास की समग्र सोच को लेकर काम कर रही है. आर्थिक विकास के लिए हमने जनजातीय क्षेत्रों में वनोपज संग्राहकों को राहत देने के लिए अनेक नीतियां अपनाई है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों के हित के लिए सरकार प्रयास कर रही है. लेकिन प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय बनाने में सबसे बड़ी दिक्कत भाषा की हो रही थी. जिससे प्रशासनिक कर्मचारी लोगों की समस्या को समझ नहीं पाते थे.
सीएम ने कहा कि सरकार ने उस क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारियों को भाषा का प्रशिक्षण देना शुरू किया गया है. जिससे बस्तर के लोगों की समस्या को प्रशासनिक अधिकारी आसानी से समझ सके और उनकी समस्या को दूर कर सके.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर तेजी से बदल रहा है. इस बात का पता इससे चलता है कि भेंट मुलाकात के कार्यक्रमों के दौरान मुझे स्वामी आत्मानंद स्कूलों की स्थापना को लेकर, बैंक की स्थापना को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने आग्रह किया. यह एक बदलते बस्तर का मजबूत परिचायक है. कृषि में हुए सुधारों का जबरदस्त असर बस्तर में दिखा है.