In Photos: उदयपुर घटना को लेकर बस्तर संभाग के 4 जिलों में दिखा बंद का असर, देखें तस्वीरें
राजस्थान के उदयपुर में हुई हिंसक घटना को लेकर छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के 4 जिलों में भी बुलाए गए बंद का असर देखने को मिला. बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा इस बंद को समर्थन देने की वजह से सुबह से ही बस्तर, दंतेवाड़ा ,सुकमा और बीजापुर जिले में बंद का असर देखने को मिला..
बस्तर में सुबह से ही व्यापारियों द्वारा अपनी अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद कर रखी है. इसके अलावा मुख्य बाजारों में भी बंद का असर देखने को मिल रहा है. वही विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल और भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सुबह से ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकालकर बंद को सफल बनाने का आह्वान करते देखे गए.
इस बंद को देखते हुए बस्तर पुलिस ने भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम कर रखे हैं. शहर के सभी चौक चौराहों में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और विरोध प्रदर्शन कर रहे सभी दलों के लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की अपील की गई है.
राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में बस्तर के भी सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के साथ बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. सभी दलों ने बुधवार शाम को बस्तर पुलिस को ज्ञापन देकर 30 जून को बस्तर बंद का आह्वान किया था.
बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी बंद को समर्थन मिलने से सुबह से ही दंतेवाड़ा सुकमा, बीजापुर और बस्तर जिले में बंद का काफी असर देखने को मिल रहा है. व्यापारिक प्रतिष्ठानों के साथ-साथ सभी जिले के मुख्य बाजार भी पूरी तरह से बंद है. हालांकि शैक्षणिक संस्थाओं को इस बंद से दूर रखा गया है.
सभी अनाज भंडार ,सब्जी मंडी और अन्य सभी प्रतिष्ठाने पूरी तरह से बंद दिखाई दे रही है, इस बंद को सफल बनाने के लिए शहर में रैली निकाल रहे विभिन्न सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने जगदलपुर शहर के मुख्य चौक पर आतंकवाद और उग्रवादी संगठन का पुतला दहन भी किया और विरोध प्रदर्शन किया.
इस बंद के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. बकायदा संभाग के चारों जिलों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है और किसी तरह से भी दलों के द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाएं जाए इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से बंद बुलाने की अपील पुलिस के आला अधिकारियों के द्वारा किया गया.