Handwara Waterfall: ये हैं छतीसगढ़ का सबसे उंचा और खूबसूरत वॉटरफॉल, दिलाता है ‘बाहुबली’ फिल्म की याद
Handwara Waterfall: साउथ स्टार प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहूबली’ (Bahubali) तो यकीनन सभी ने देखी होगी. इस फिल्म में एक्टर्स के काम के अलावा लोकेशन्स की भी ताफी तारीफ हुई थी. फिल्म का एक सीन प्रभास के साथ बहुत ही खूबसूरत झरने के पास शूट किया गया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि हुबहू ऐसा ही एक झरना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भी मौजूद है. ये झरना नारायणपुर जिला के ओरछा ब्लाक के अंतर्गत हांदावाड़ा में है. जोकि यहां का सबसे उंचा झरना है.......
दरअसल अबूझमाड़ के मैदानों से बहकर आया एक नाला धारा डोंगरी पहुंचकर एक जलप्रपात बन जाता है इसे ही हांदावाड़ा जलप्रपात कहते हैं. बता दें कि इस वॉटरफॉल की ऊंचाई करीब 300 फीट की है.
दैनिक जागरण की खबर के अनुसार इस वॉटरफॉल पर पहले फिल्म ‘बाहुबली’ के सीन की शूटिंग होने वाली थी. लेकिन ये पूरा एरिया नक्सल प्रभावित है इसलिए मेकर्स को यहां शूटिंग की इजाजत नहीं मिली. इसलिए लोकेशन चेंज की गई.
अगर आप भी हांदावाड़ा वाटरफॉल को देखना चाहते हैं तो मॉनसून में यहां जरूर आए. क्योंकि बारिश में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है.
आपको बता दें कि इस जगह पर आदिवासियों द्वारा बांस की खपच्चियों को तार से बांधकर पैदल चलने वाला झूला पुल बनाया गया है. जो इस वॉटरफॉल तक जाता है. बता दें कि हांदावाड़ा गांव से ये वॉटरफॉल करीब 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है.