Chhattisgarh ED Raid: कांग्रेस विधायक के घर में ईडी की रेड, प्रदर्शनकारियों के लिए चाय-हलवा की व्यवस्था, गद्दे का भी इंतजाम
छत्तीसगढ़ के भिलाई में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर ईडी सुबह से कार्रवाई कर रही है. देवेंद्र यादव भी घर के अंदर है. ईडी की टीम भी लगातार जांच कर रही है.
जब से ईडी की टीम विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची है, तब से कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता घर के बाहर ईडी और बीजेपी के खिलाफ धरना प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं. लगातार भजन कीर्तन किया जा रहा है. हनुमान चालीसा का पाठ और हवन भी किया जा रहा है.
शायद यह पहली बार भिलाई में ऐसा हो रहा हो रहा होगा, जहां ईडी किसी विधायक के घर कार्रवाई कर रही हो और इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन कर रहे हों. बताया जा रहा है कि रात में भी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके लिए बकायदा गद्दा और तकिये का भी इंतजाम किया गया है.
प्रदर्शनकारियों के लिए चाय-पानी का भी इंतजाम किया गया है. खाने के लिए हलवा भी बनाया गया है. प्रदर्शन जारी है, लोग आ रहे हैं, चाय पानी पी रहे हैं और खा रहे हैं. इसके बाद प्रदर्शन में भी शामिल हो रहे हैं.
इस दौरान जब एबीपी न्यूज़ ने हलवा खा रहे एक व्यक्ति से बात की तो उसका कहना था कि मैं इधर से गुजर रहा था. भीड़ दिखी तो रुक गया और यहां रुका तो देखा कि हलवा मिल रहा है तो मैं हलवा खा रहा हूं. मेरा इस प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है.
एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने कहा कि हम विधायक देवेंद्र यादव के साथ हैं, जब तक ईडी कार्रवाई करेंगी, हम इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे. हम रातभर डटे रहेंगे, जब तक ईडी नहीं निकल जाती प्रदर्शन जारी रखेंगे.
ईडी की कार्रवाई घर के अंदर जारी है और बाहर बकायदा महिला मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन गाया जा रहा है.
एबीपी न्यूज़ की टीम जब धरना स्थल पर पहुंची तो वहां पर बकायदा विधायक देवेंद्र यादव के घर के बाहर महिलाएं भजन कीर्तन गा रही थीं.
रात के लिए गद्दे इंतजाम किया गया है, ताकि रात में प्रदर्शन जारी रहे और जिनको सोना है तो यही सोएं. लोग प्रदर्शन के साथ-साथ खाने-पीने का भी लुफ्त उठा रहे हैं.