Chhattisgarh में शराब और पैसे के लिए पेड़ पर चढ़ा युवक, घंटो चले इस ड्रामे को रोकने के लिए बुलानी पड़ी पुलिस, देखें तस्वीरें
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिला मुख्यालय अम्बिकापुर में एक युवक ने पेड़ में चढ़कर रात से लेकर सुबह तक ड्रामा किया. मामला इस हद तक जा पहुंचा कि पेड़ पर चढ़े युवक को नीचे उतारने ने लिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम बुलानी पड़ गई. तब कहीं काफ़ी मशक्कत से युवक को पेड़ से नीचे उतारा गया. जिसके बाद पता चला की युवक ने बहुत शराब पी रखी थी और शायद वो मानसिक रूप से बीमार था. फिलहाल युवक की पहचान नहीं की जा की है.
दरअसल अम्बिकापुर शहर के गौरीशंकर वार्ड स्थित कंपनी बाजार के पास अज्ञात युवक बीती रात जामुन के पेड़ पर चढ़ गया और स्थानीय लोगों से शराब और पैसे की मांग करने लगा. यहीं नहीं मांग पूरी नहीं होने पर पेड़ से कूदने की धमकी देने लगा.
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को सूचित किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने घंटों मशक्कत के बाद पेड़ पर चढ़े युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया.
फिलहाल युवक कौन है? कहां का रहने वाला है? और वो ऐसा क्यों कर रहा था. पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है.
एसडीआरएफ के प्रभारी शिव कुमार ने बताया कि मोहल्ले वासियों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी कि कल रात से एक युवक पेड़ में चढ़कर परेशान कर रहा है. तब पुलिस और एसडीएफआर की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और उक्त युवक को पेड़ से उतारने की कोशिश की गई.
युवक के बातचीत से ऐसा लगा कि, उसने शराब पी रखी थी और वो मानसिक रूप से बीमार हो सकता है. सच्चाई का पता डॉक्टरी मुलायजा कराने के बाद ही पता चलेगी.