In Pics: छत्तीसगढ़ के राजीव ने पांच महीने में साइकिल से किया 18 राज्यों का सफर, वजह है बेहद खास
Surajpur News: सूरजपुर (Surajpur) जिले के एक युवक ने फिट इंडिया अभियान (Fit India Campaign) के तहत फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज का मंत्र लेकर देश के 18 राज्यों का साइकिल से भ्रमण किया और 18 हजार किलोमीटर साइकिल चलाई. इस अभियान में उन्हें पांच महीने का समय लगा. इस दौरान वो एक दिन में 200 किलोमीटर तक साइकिल चलाते थे और पांच महीने से सफर में उन्हें साइकिल का टायर पांच बार तो ट्यूब चार बार बदलना पड़ा. उन्होंने दिल्ली जाकर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से भी मुलाकात की.
सूरजपुर जिले के ग्राम सोहागपुर निवासी राजीव कुमार राजवाड़े (27 वर्ष) ने 12 मार्च से सामान्य साइकिल से अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभक्ति के जज्बे के साथ साइकिल यात्रा शुरू की थी.
वो इस दौरान लोगों को फिटनेस का आधा घंटा रोज... स्लोगन के साथ फिटनेस के प्रति जागरूक करते रहे.
उन्होंने बताया कि, वो छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा, झारखंड, बिहार, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और दिल्ली तक पहुंचे.
साइकिल यात्रा के दौरान उन्होंगे साइकिल पर तिरंगा झंडा लगा रखा था और देश के कई देशभक्तों की तस्वीरें लगा रखी थी. उन्होंने बताया कि, यात्रा में उन्होंने देश के अलग-अलग राज्यों का भ्रमण करते हुए लोगों से मुलाकात की. वहीं देश में प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों को भी जाकर देखा.
बता दें कि, राजीव कुमार राजवाड़े इससे पहले भी देश का भ्रमण कर चुके है. उन्होंने 2021 में पैदल दिल्ली तक की 1600 किलोमीटर की यात्रा की थी. उस समय भी देश के लोगों को देशभक्ति के लिए जागृत करना था. उन्होंने बताया कि, वर्तमान में हम अपने फिटनेस को नजरअंदाज कर रहे है. जबकि देश के युवाओं का फिटनेस सही होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा.
एबीपी न्यूज से बातचीत में राजीव कुमार राजवाड़े ने बताया कि, उन्होंने फीट इंडिया को लेकर 12 मार्च से साइकिल यात्रा शुरू की थी और साइकिल से देश के 18 राज्यों की यात्रा पांच महीने में पूरी की. इस दौरान वो रोजाना 130, 140 और अधिकतम 200 किलोमीटर साइकिल चलाते थे.
एबीपी न्यूज से बातचीत में राजीव कुमार राजवाड़े ने बताया कि, उन्होंने फीट इंडिया को लेकर 12 मार्च से साइकिल यात्रा शुरू की थी और साइकिल से देश के 18 राज्यों की यात्रा पांच महीने में पूरी की. इस दौरान वो रोजाना 130, 140 और अधिकतम 200 किलोमीटर साइकिल चलाते थे.