Chhattisgarh: बस्तर में बना छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन, भगवान राम के जीवन को किया गया प्रदर्शित
दंडकारण्य में जहां-जहां भगवान राम के पग पड़े उन जगह को छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा राम वन गमन परिपथ से जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है.
इसी के तहत सुकमा जिले के रामाराम में प्रसिद्ध चिटमिट्टिन मंदिर में छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन तैयार किया गया है. इस रॉक गार्डन में गुफा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ,जहां भगवान राम की जीवनी को तस्वीरों में प्रदर्शित किया गया है,जिस की जमकर तारीफ हो रही है.
दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भगवान राम के वनवास काल से जुड़े स्थलों को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए रामवनगमन परिपथ योजना बनाई गयी है, इस योजना के तहत नक्सल प्रभावित सुकमा जिले को भी जोड़ा गया है
वनवास काल के दौरान भगवान राम रामाराम में ठहरे हुए थे और यहाँ माता चिटमिट्टिन की पूजा अर्चना की थी, जिसके चलते यहां प्रसिद्ध चिटमिट्टिन माता मंदिर का निर्माण कई सौ साल पहले किया गया है ,वही अब यहां छत्तीसगढ़ का पहला रॉक गार्डन तैयार किया गया है, रॉक गार्डन के अंदर बना गुफा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, गुफा के अंदर भगवान राम की जीवनी को तस्वीरों में दर्शाया गया है.
उनके जन्म से लेकर वनवास काल और फिर सीता हरण के बाद रावण का वध को तस्वीरों के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है, नैसर्गिक पेड़ पौधों के बीच रॉक गार्डन का निर्माण किया गया है ,इस वजह से यहां प्राकृतिक सौंदर्य की अलग छठा बिख़री हुई है. सुकमा कलेक्टर एस. हरीश ने बताया कि रॉक गार्डन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए ओपन थिएटर की योजना बनाई गई है.
इसके अलावा गार्डन के अंदर मानव मुद्रा को प्रदर्शित करती चट्टानों से बनी प्रतिमाएं स्थापित की गई है. जो मनुष्य की अभिव्यक्तियों को दर्शाता है ,इसके अलावा एक प्रभावशाली प्रवेश द्वार बनाने के लिए दो हाथियों की मूर्तियां रखी गई है ,रामाराम में चिटमिट्टिन देवी का ऐतिहासिक मंदिर है जो इलाके में बड़े आस्था के केंद्र के रूप में जाना जाता है.
लोगों की मान्यता के अनुसार वनवास काल के दौरान भगवान राम यहां रुके थे और माता की पूजा अर्चना की थी.यही कारण है कि सुकमा जिले के रामाराम में स्थित इस मंदिर में छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्य से भी बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
वही अब इस जगह को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने से पर्यटन को बढ़ावा भी मिल सकेगा, हाल ही में आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने रॉक गार्डन पार्क और यहां बने गुफा का लोकार्पण किया था.