एक्सप्लोरर
Durg Shivnath River: मछुआरों की मदद से शिवनाथ नदी में डूबी कार 72 घंटे बाद बरामद, एक लाश भी मिली
(शिवनाथ नदी में डूबी कार 72 घंटे बाद बरामद)
1/6

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से बहने वाली शिवनाथ नदी में रविवार रात से डूबी कार को 72 घंटे बाद नदी से बाहर निकाल लिया गया है. तीन दिन पहले शिवनाथ नदी के छोटी पुल से गिरने के बाद करीब 300 मीटर की दूरी पर कार मिली है. बुधवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे स्थानिय मछुआरों की मदद से एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने कार बरामद कर लिया है.
2/6

कार के अंदर एक व्यक्ति की लाश भी बरामद किया है जिसकी शिनाख्त निशांत भंसाली के तौर पर हुई है और वह रायपुर का रहने वाला है पुलिस इस घटना को आत्महत्या बता रही है. बता दें कि रविवार की रात करीब 11 से 12 के बीच शिवनाथ नदी के ऊपर बने बंद पड़े छोटे पुल का बैरिकेड हटाकर कार पुल के ऊपर आई और वह नदी में गिर गई थी. जिसे देखने का दावा वहीं पास में रहने वाले श्याम ढीमर ने किया था.
3/6

इसके बाद से ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम नदी में अज्ञात कार की तलाश में जुट गई थी उसके बाद एनडीआरएफ की टीम भी इस खोजबीन में शामिल हो गईं थी. इसके बाद टीमें लगातार उफनती नदी में सर्च कर रहीं थी. लगातार 72 घंटे उफनती नदी में एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की टीम ने अज्ञात कार की खोजबीन जारी रहा लेकिन उसके बाद भी उनको असफलता ही हाथ लगी.
4/6

इसके बाद पुलिस एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय मछुआरों की मदद ली. फिर नदी में मछुआरों ने महाजाल लगाकर कार की खोजबीन शुरू की और मात्र 10 मिनट में ही मछुआरों ने उस अज्ञात कार को अपने जाल में फंसा लिया. इसके बाद मछुआरों और एनडीआरएफ और एसटीआरएफ की मदद से नदी से उस कार को बाहर निकाला गया. इस रेस्क्यू को देखने के लिए शिवनाथ नदी के पास हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई थी, जो कि पुल के आसपास व नए के पुल के ऊपर जमे हुए थे.
5/6

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि जब से नदी में कार गिरने की सूचना पुलिस को मिली तब से एसडीआरएफ की टीम और एनडीआरएफ की 40 से अधिक टीम नदी में उस अज्ञात कार की खोजबीन में जुट गई थी. फिर 72 घंटे बाद स्थानीय मछुआरों की मदद से कार को बरामद कर लिया गया है और कार में से एक शव बरामद किया गया है. बरामद किए गए शव की पहचान कर ली गई है. मृतक रायपुर का रहने वाला है जिसका नाम निशांत भंसाली है.
6/6

एसपी ने बताया कि निशांत की घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. उसके बाद वह अपनी कार लेकर रायपुर से दुर्ग की ओर आया था और वह रविवार की रात आत्महत्या करने के उद्देश्य से शिवनाथ नदी में बंद पड़े छोटे पुल का वैरिकैक हटाकर अपनी कार को नदी में कुदा दिया. जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी और अब कार और मृतक की पहचान हो गई है. मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
Published at : 20 Jul 2022 07:38 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट






















