Bemetera Violence: बेमेतरा हिंसा के विरोध में विहिप का छत्तीसगढ़ बंद, कहां दिखा कैसा असर? तस्वीरों में देखें हालात
बंद का असर बस्तर संभाग के सभी सात जिलों में देखने को मिला. विहिप के इस बंद का बीजेपी ने भी समर्थन किया है.
बेमेतरा में दो समुदायों के बीच हुई झड़प को लेकर विश्व हिन्दू परिषद व अन्य संगठनों ने आज राज्य में 'बंद' का आह्वान किया है.
इस दौरान रायपुर में दुकानें बंद देखी गई. सड़कों पर पुलिस की तैनाती भी की गई है.
इस बंद को सफल बनाने के लिए सुबह से ही विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बजरंग दल और बीजेपी कार्यकर्ता शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण अंचलों में भी घूम घूम कर बंद को सफल बनाने के लिए लोगों से अपील करते देखे गए.
विहिप के बंद को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गई है. ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने सभी से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई.
बस्तर में अभी तक इस बंद को लेकर किसी तरह की विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है. बस्तर संभाग में बंद को व्यापारियों का समर्थन मिला है. दुकानें बंद रखी गई.
विहिप के बंद की वजह से सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. ज्यादातर दुकानें और प्रतिष्ठानें बंद रखी गई. व्यापारियों ने बंद का पूरा समर्थन किया है. लोग भी घरों से बाहर नहीं निकले.
बंद के समर्थन में सुबह से ही विहिप के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे. उन्होंने भुवनेश्वर साहू के हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग की है. छत्तीसगढ़ में विहिप का कहना है कि जब तक आरोपियों को फांसी नहीं दी जाएगी तब तक विहिप का आंदोलन जारी रहेगा.
बंद के दौरान किसी भी सांप्रदायिक दंगा ना हो इसके लिए पूरी तरह से पुलिस बल को मुस्तैद रहने को कहा गया है, फिलहाल बस्तर में चेम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिलने से व्यापारियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठाने सुबह से ही बंद रखी है.
छत्तीसगढ़ बंद का असर बस्तर संभाग में भी देखने को मिल रहा है, बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स के इस बंद को समर्थन मिलने से संभाग के सातों जिलों में सुबह से ही सभी व्यापारियों ने अपनी अपनी प्रतिष्ठाने बंद रखी है