Ram Mandir Opening: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर दीपोत्सव, तीन लाख से अधिक दीयों से जगमगाया बस्तर
22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के प्राण- प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर बस्तर जिला प्रशासन और निगम प्रशासन ने प्रभु श्रीराम के नाम दीपोसव का आयोजन किया. इस आयोजन में लोगों ने दलपत सागर के परिसर में दीप प्रज्ज्वलित किया.
ऐतिहासिक तालाब के किनारे लगभग सवा 3 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गए जिससे पूरा तालाब दीयों की रोशनी से जगमगा उठा.
गुजरात से मंगाए गए फ्लोटिंग जेट्टी में मानस गान किया गया. जिला प्रशासन ने दलपत सागर में ढाई लाख दीए जलाने का लक्ष्य रखा था लेकिन उससे ज्यादा दीए जलाए गए.
दलपत सागर को राम वनगमन में शामिल करने के बाद से पिछले कुछ सालों में इसका कायाकल्प हुआ है. यहां पिछले 2 वर्षों से कार्तिक महीने में दीपोत्सव मनाया जा रहा है.
जिला और निगम प्रशासन ने दीपोत्सव का आयोजन किया था और इस आयोजन में बस्तरवासियों ने स्वेच्छा से दीए, बाती और तेल भी दान किए.
इस दीपोत्सव में विभिन्न सामाजिक संगठनों, सभी समाज के लोगों के साथ ही इंद्रावती बचाओ मंच, दलपत सागर बचाओ अभियान मंच के सदस्यों ने भी भरपूर सहयोग किया.
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने कहा कि इस दिपोत्सव को लेकर जो तैयारी की गई थी और जिस तरह की उम्मीद लगाई जा रही थी उससे कई गुना ज्यादा लोग दलपत सागर पहुंचे.