Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव की पत्नी Rachel के आगे हीरोइनों का ब्राइडल लुक भी है फेल, देखें तस्वीरें में वेडिंग लुक
Bihar News: लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस महीने की 8 तारीख को अपनी स्कूल की दोस्त रेचल के साथ शादी की है. दोनों की शादी दिल्ली के साकेत में मीसा भारती के सैनिक फार्म हाउस में हुई थी. शादी में तेजस्वी की दुल्हन लाल लहंगा में बेहद ही खूबसूरत नजर आई थीं. वहीं तेजस्वी ने शादी के लिए सुनहरी शेरवानी पहनी थी. चलिए दिखाते हैं आपको दोनों की खास तस्वीरें.....
तेजस्वी यादव की नई-नवेली दुल्हन रिचेल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई नजर आ रही हैं. अपनी शादी में रेचल ने लाल रंग का लहंगा पहना था. जिसमें वो परी की तरह खूबसूरत लग रही थीं.
रेचल अपनी शादी के लुक में इतनी सुंदर लग रही थी कि तेजस्वी के साथ मेहमान भी उनपर से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे थे.
रेचल ने लाल लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहनी थी और माथे पर उन्होंने मांगपट्टी लगाई थी जोकि उनके लुक में चार चांद लगा रही थी.
वहीं फेरों के वक्त रिचेल ने लहंगे के साथ पीच कलर का खूबसूरत दुप्ट्टा लिया था. जिससे दोनों का गठबंधन किया था.