In Pics: शादी की बधाइयां देने पहुंचे समर्थक तो मां के साथ बाहर आए तेजस्वी और रेचल, 'भाभी' के साथ युवाओं ने ली सेल्फी
दिल्ली में शादी रचाने के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) जब से अपनी पत्नी रेचल अका राजश्री (Rachel Godinho) को लेकर पटना आए हैं, तब से लोगों का राबड़ी आवास पहुंचने का सिलसिला जारी है.
गुरुवार को बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे थे. इधर, समर्थकों से मिलने के लिए तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल के साथ घर से बाहर निकले थे और उनसे मुलाकात की थी. इस दौरान रेचल ने बड़ों के पैर छूए और उनका आशीर्वाद लिया था.
इसी क्रम में शनिवार को भी बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे. ऐसे में तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रेचल और मां राबड़ी देवी के साथ घर से बाहर निकले और उनसे मुलाकात की.
इस दौरान कई समर्थक नए जोड़े को शादी की शुभकामनाएं देते दिखे, कई दोनों को आशीर्वाद देते दिखे. जबकि कई युवा नई भाभी के साथ सेल्फी लेते नजर आए. इस दौरान गुलाबी रंग के ड्रेस में रहीं रेचल भी पोज देते नजर आई और मुस्कुराते हुए फोटो खिंचवाई.
बता दें कि दिल्ली में शादी करने के बाद बीते सोमवार को जैसे ही तेजस्वी और रेचल पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे, पार्टी से जुड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां से दोनों पति-पत्नी 10, सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास पहुंचे. यहां आरती उतार कर, मांग में सिंदूर लगा कर राबड़ी देवी ने बहू का गृह प्रवेश कराया.