बिहार विधानसभा में विधायकों को लात-जूतों से पीटा गया, तस्वीरें जो करती हैं शर्मसार
विपक्षी दलों के भारी विरोध के बीच विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 मंगलवार को पास हो गया. एक तरफ जहां बिहार विधानभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने फेंका तो वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल की खूबी बताई और बिहार विधानसभा में बिल पास हुआ.
तेजस्वी यादव ने कहा कि इस कानून में लिखा हुआ है कि पुलिस को विश्वास हो जाए तो किसी की गिरफ़्तारी कर सकती है. पुलिस लेकर जाएगी थाने और कहेगी कि आरसीपी टैक्स दो. मजाक बनाया जा रहा है. बहस की बात कर रहे हैं, सीएम को हमने चुनौती दी है.
तेजस्वी यादव ने विपक्षी नेताओं के साथ विधानसभा में बदसलूकी का आरोप लगाते हुए कहा- अति पिछड़े समाज से आने वाली हमारी विधायक का बाल खींचा गया. हमारे विधायक को लात जूते से पीटा गया. ये सबकुछ मुख्यंमत्री के निर्देश पर किया गया.
बिहार विधानसभा में मंगलवार को अलग नजारा देखने को मिला. विपक्ष के भारी विरोध के बाद भी 'विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021' पास हो गया है. इस दौरान पुलिस के जवानों ने विपक्षी विधायकों को धक्के देकर बाहर निकाला वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बिल फाड़कर अध्यक्ष के सामने अपना विरोध जताया.
विरोधी दल के विधायक महबूब आलम समेत कई विधायकों का आरोप है कि उनका कुर्ता फाड़ा गया. विधायकों ने आरोप लगाया कि ये सरकार राज नहीं माफिया राज है. सरकार बहस नहीं होने देना चाहती है लेकिन हम लड़ाई लड़ते रहेंगे.
विधेयक का विरोध कर रहे विधायकों ने आरोप लगाया कि विधानसभा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी और हाथापाई की. विपक्षी विधायकों को पुलिस ने पकड़-पकड़ कर विधानसभा से बाहर निकाल दिया. विधायकों के साथ पुलिस की बदसलूकी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.