Pawan Singh Wife Jyoti: बला की खूबसूरत हैं भोजपुरी सुपरस्टार Pawan Singh की दूसरी पत्नी, देखिए दोनों की रेयर तस्वीरें
Pawan Singh Wife Jyoti: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह अपनी फिल्मों के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. वहीं फैन्स भी हमेशा उनका निजी जिंदगी को जानने के लिए काफी काफी एक्साइटिड रहते हैं. इसलिए आज इस रिपोर्ट में आपको उनकी पर्सनल लाइफ और दूसरी पत्नी की कुछ अनसुनी बातें बताने जा रेह हैं.....
भोजपुरी सिनेमा के टॉप एक्टर की लिस्ट में शामिल पवन सिंह की लाइफ बिल्कुल फिल्मी कहानी जैसी है. उन्होंने दो शादियां की है. पवन की पहली शादी नीलम से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और नीलम ने शादी के छह महीने बाद ही आत्महत्या कर ली थी.
इसके बाद पवन सिंह की लाइफ में दोबारा प्यार ने दस्तक दी और उन्होंने दूसरी शादी कर ली. उनकी दूसरी पत्नी का नाम ज्योति है. हालांकि पवन सिंह अपनी पत्नी ज्योति को हमेशा ही लाइमलाइट से दूर रखते हैं.
पवन सिंह और ज्योति की शादी साल 2018 में यूपी के बलिया में हिंदू रीति-रिवाजों से हुई थी. बता दें कि ज्योति फिल्मों से दूर है उन्होंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है.
बता दें कि पवन सिंह ने अपने गाने तू लगावेलु जब लिपिस्टिक और लॉलीपॉप लागेलू से फैन्स के बीच लोकप्रियता हासिल की थी.
इसके साथ ही वो कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों भी नजर आ चुके हैं. जिनमें ले के आजा बैंड बाजा ए पवन राजा, वीर बलवान, जान लेबू का, गदर, सत्या, तेरे जइसा यार कहां, शामिल हैं.