Rakesh Mishra Wedding Photo: बेहद खूबसूरत हैं भोजपुरी एक्टर राकेश मिश्रा की दुल्हनिया, शादी में मैचिंग आउटफिट में नजर आया कपल, देखें तस्वीरें
Rakesh Mishra Wedding: भोजपुरी एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की भोजपुरी इंडस्ट्री में काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके हर गाने और फिल्म को फैन्स बेशुमार प्यार देते हैं. पिछले काफी वक्त से राकेश अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. बता दें कि उन्होंने बीती 1 दिसंबर को ही भोजपुरी स्टार बीडीएस डॉ श्वेता मिश्रा (पूजा) के साथ सात फेरे लिए हैं. यहां देखे उनकी शादी की कुछ खास तस्वीरें.......
फेमस भोजपुरी सिंगर और एक्टर राकेश मिश्रा ने 1 दिसबंर को श्वेता मिश्रा के साथ शादी की हैं. दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.
बता दें कि इनकी शादी के फंक्शन 28 नवंबर से शुरू हुए थे. दोनों की शादी में भोजपुरी के कई जाने-माने सितारे शामिल हुए थे. इनमें से एक अंकुश राजा भी थे.
फैन्स को राकेश और श्वेता की जोड़ी काफी पसंद आई हैं. और वो अभी तक उन्हें कमेंट में शादी की बधाईयां दे रहे हैं. इसके साथ ही कई स्टार्स भी उनकी फोटो शेयर कर शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि राकेश मिश्रा और श्वेता का सगाई इसी साल की शुरुआत में फरवरी में हुई थी. कोविड 19 के चलते इस सगाई में सिर्फ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.