एक्सप्लोरर
Bihar Chhath Puja: पूरा बिहार हुआ छठमय, तस्वीरों में देखिए दूधिया रोशनी से जगमगते और साज सज्जा वाले पटना के घाट
Bihar Chhath Puja 2024: बिहार में इन दिनों छठ महापर्व की धूम है. पटना जिले में पूरा वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया है. इसकी तैयारी को लेकर पटना नगर निगम काफी एक्टिव है.
दूधिया रोशनी से जगमगते पटना के घाट
1/7

पटना में पहली बार सभी घाटों पर प्रवेश के लिए स्वच्छता द्वार का निर्माण कराया गया है. इसके साथ ही घाटों पर आकर्षक फुल और लाइटिंग से विशेष सजावट किया गया है.
2/7

पटना नगर निगम छठ के लिए घाटों का निर्माण, बैरिकेडिंग, संपर्क पथ निर्माण सहित सफाई में लगातार लगा हुआ है.
3/7

मंगलवार को नहाय-खाय के साथ छठ पर्व की शुरुआत हो गई है. प्रदेश के लोगों में इसकी धूम है. इसको लेकर हर तरफ उत्साह देखने को मिल रहा है.
4/7

बिहार में अभी घर-घर में छठ माई के गीत गूंज रहे हैं. इसके साथ ही घाटों पर पूरा छठमय माहौल देखने को मिल रहा है.
5/7

छठ को लेकर राजधानी के घाटों पर इस बार विशेष सफाई देखने को मिली रही है. कई घाटों पर फव्वारे भी लगाए गए हैं जो काफी आकर्षक लगे रहे हैं.
6/7

पटना के घाट पर स्वच्छता की अलख जलाई गई है. वहीं, शहरवासियों से राजधानी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने की अपील की गई है.
7/7

पटना नगर निगम ने छट घाटों पर विशेष सेल्फी प्वाइंट भी तैयार किया है जिसमें 'आई लव चकाचक पटना' लिखा हुआ है.
Published at : 06 Nov 2024 04:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
दिल्ली NCR


























