पहली पत्नी की मौत से लेकर अक्षरा सिंह से मारपीट तक, जानिए Pawan Singh के वो पांच विवाद जिन्होंने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
Pawan Singh controversy: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. दरअसल, हाल ही में पवन सिंह की दूसरी शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. जानकारी के अनुसार पवन ने बिहार के आरा फैमिली कोर्ट में अपनी दूसरी पत्नी से तलाक की अर्जी दी है. वहीं एक्टर की पत्नी ज्योति सिंह ने उनपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. लेकिन आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पवन विवादों में फंसे हो. इससे पहले भी वो कई विवादों का हिस्सा रह चुके हैं. आइए जानते हैं पवन सिंह से जुड़े पांच बड़े विविदा.....
दरअसल पवन सिंह ने पहली शादी नीलम से की थी. लेकिन दोनों की शादी के 6 महीने बाद ही नीलम ने खुदकुशी कर ली थी. जिसके बाद पवन पर उनकी हत्या का आरोप लगा था.
पत्नी की मौत के बाद पवन सिंह का भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के साथ जुड़ा. दोनों का रिश्ता काफी वक्त तक चला. फिर एक दिन पवन ने अचानक ज्योति सिंह से दूसरी शादी कर ली. जिसके बाद पूरा तरह से टूट चुकीं अक्षरा सिंह ने पवन सिंह पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने एक्टर पर शराब पीकर मारपीट करने और करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था.
पवन सिंह की एक्टिंग के साथ फैन्स उनकी सिंगिंग के भी दीवाने हैं. उन्होंने सिंगर के तौर पर फेमस गाने लॉलीपॉप लागेलू से लोकप्रियता मिली थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पवन अपने इस गाने को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं. बता दें कि इस गाने को लेकर एक्टर पर डबल मीनिंग सॉन्ग बनाने का आरोप लगा था.
पवन अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी विवादों में रह चुके है. उनके गाने सानिया मिर्जा के कट नथुनिया पर जमकर हंगामा हुआ था. इस गाने की वजह से उनपर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा था.
इसके अलावा हाल ही में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के विवाद ने भी काफी सुर्खियां बटोरी हैं. दरअसल इनका विवाद तब शुरू हुआ जब खेसारी एक में नए कलाकारों को अपशब्द कहते नजर आ रहे थे. उनका ये पवन सिंह को बिल्कुल पसंद नहीं आया था. जिसके बाद उन्होंने खेसारी को खूब खरी- खोटी सुनाई थी. फिर दोनों में कई दिनों तक सोशल मीडिया पर जुबानी जंग चलती रही थी.