359th Prakash Parv: प्रकाशोत्सव से पहले पटना में निकली प्रभातफेरी, करतब देख लोग हैरान | तस्वीरें
गुरु गोबिंद सिंह महाराज की 359वीं जयंती को लेकर पटना सिटी के तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. आज (25 दिसंबर) से लेकर 27 दिसंबर तक अलग-अलग कार्यक्रम होना है.
गुरुवार को पहले दिन बड़ी प्रभातफेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा से अल सुबह निकली. प्रभातफेरी मारूफगंज, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, सिटी चौक होते हुए पुनः गुरुद्वारा पहुंची. इसमें हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया.
पंजाब और कई अन्य जगहों से आए कलाकारों ने करतब दिखाए. बिहार में बढ़ते ठंड के बीच प्रकाश पर्व को लेकर भारी संख्या में कई राज्यों से सिख श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं.
कल (26 दिसंबर) गायघाट गुरुद्वारा से तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा तक नगर कीर्तन निकलेगा. इसमें हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु शामिल होंगे.
27 दिसंबर को मुख्य प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. पटना साहिब स्थित गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया है. इस दिन राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित कई मंत्रियों और वीआईपी को आमंत्रित किया गया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर वर्ष प्रकाश पर्व के मौके पर गुरुद्वारा पहुंचते हैं. इस बार भी संभावना है कि नीतीश कुमार किसी भी वक्त 27 दिसंबर को गुरुद्वारा आ सकते हैं.
प्रकाश उत्सव को लेकर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. तीन दिनों तक गायघाट से लेकर दीदारगंज के गुरु के बाग गुरुद्वारा तक अशोक राजपथ पर व्यावसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक है. दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.
जिला प्रशासन की ओर से सिख श्रद्धालुओं को घूमने के लिए 25 बसें दी गई हैं. 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक यह बस राजगीर, नालंदा, दानापुर, गयाजी सहित कई तीर्थ स्थलों पर यात्रियों को ले जाएगी.