Patna Affected by Rain: बारिश से पटना हुआ बेहाल, कहीं सड़कें धंसी तो कहीं गाड़ियां फंसी, देखें तस्वीरों में राजधानी का हाल
यह तस्वीर बोरिंग केनाल रोड की है, जहां नव निर्माण सड़क पहली बारिश में ही जवाब दे दिया और सड़क धंसने से डंपर ट्रक फंस गया.
यह तस्वीर वीर चंद पटेल पथ की है. बीजेपी कार्यालय के पास फुटपाथ सड़क धंस गई और चलती कार अचानक उस में फंस गई, हालांकि किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है.
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी पटना में 142.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड दर्ज किया गया है. वहीं, यह तस्वीर राजेंद्र नगर रोड नंबर 15 की है. सड़क पर तीन फीट से ज्यादा पानी जमा हो गया.
भारी बारिश से राजधानी पटना की स्थिति बदहाल हो गई है. नगर निगम के दावे फेल हो गए. राजेंद्र नगर और कंकड़बाग इलाके में भारी जलजमाव दिख रहा है.
यह कंकड़बाग का नजारा है. जहां घरों में पानी घुस चुका है. लोगों का जीना मुहाल हो चुका है.
पटना नगर निगम ने जल निकासी की समस्या के लिए पहले से वादा किया था कि कहीं भी जलजमाव नहीं होगा, लेकिन दावे खोखले साबित हो रहे हैं.
यह तस्वीर बिहार के दूसरे बड़े अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है, जहां आज भी जलजमाव से निदान के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.
एनएमसीएच मे मरीजों के परिजन को बैठने वाले कुर्सियों तक पानी भर गया. परिजन इसी हालात में बैठने और रहने के लिए मजबूर हैं.