पहले तेजस्वी… अब पप्पू यादव भी BPSC अभ्यर्थियों के साथ, रात में दे दिया धरना, देखिए तस्वीरें
70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को कुछ अभ्यर्थी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर वे पटना के गर्दनीबाग में 5-6 दिन से धरना पर बैठे हैं.
सोमवार (23 दिसंबर, 2024) की रात निर्दलीय सांसद पप्पू यादव भी गर्दनीबाग पहुंचे. वे बीपीएससी के अभ्यर्थियों के साथ खुद भी धरना पर बैठ गए.
पप्पू यादव की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द की जाए. पप्पू यादव सोमवार शाम भी पहुंचे थे लेकिन कुछ देर रुकने के बाद निकल गए थे.
अभ्यर्थियों का आरोप है कि पूरे बिहार में गड़बड़ी हुई है. पूरी परीक्षा रद्द की जाए. वहीं आयोग हर सेंटर की परीक्षा को रद्द करने के मूड में नहीं है.
बीपीएससी की ओर से साफ कह दिया गया कि पेपर लीक नहीं हुआ है. बता दें कि पूरे बिहार में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा हुई थी.
तेजस्वी यादव ने भी अभ्यर्थियों का समर्थन किया है. पप्पू यादव से पहले वे भी धरनास्थल पर जाकर अभ्यर्थियों से मुलाकात कर चुके हैं. तेजस्वी यादव ने भी 70वीं बीपीएससी की परीक्षा को रद्द करने की मांग की है.
बिहार के सबसे बड़े परीक्षा केंद्र पटना के 'बापू एग्जाम सेंटर' की परीक्षा सिर्फ रद्द की गई है. चार जनवरी 2025 को दोबारा परीक्षा होगी. सिर्फ इसी एक सेंटर की परीक्षा रद्द की गई है. अनियमितता के आरोप लगे थे.
राज्य में 13 दिसंबर को हुई 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के लिए 912 सेंटर बनाए गए थे. करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 2035 पदों के लिए परीक्षा हुई है. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (एसडीओ), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं.