Pankaj Tripathi Wedding Anniversary: 17वीं वेडिंग एनिवर्सरी मना रहे हैं पंकज त्रिपाठी, तस्वीर शेयर कर याद किए पुराने दिन
बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर पंकज त्रिपाठी आज अपनी 17वीं सालगिरह मना रहे हैं. अक्सर वे अपनी कामयाबी में पत्नी मृदुला को बराबर का हिस्सेदार बताते आए हैं. एक बार फिर रविवार को जिंदगी के इस सफर को याद करते हुए उन्होंने शादी से लेकर कई और तस्वीरों को शेयर किया है.
पंकज त्रिपाठी ने 17 साल पुरानी तस्वीरों को इंस्टाग्रामप पर शेयर कर लिखा है- '17 साल हुए आज परिणय सूत्र में...इस सुखद यात्रा की कुछ यादें...धन्यवाद'.
वेडिंग एल्बम से साझा की गई फोटोज में पंकज त्रिपाठी की पत्नी मृदुला लाल रंग के जोड़े में दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. वह थोड़ी शरमाती हुए अंदाज में पंकज त्रिपाठी के गले में जयमाला डाल रही हैं.
पंकज त्रिपाठी अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई फिल्में और वेब सीरीज की हैं. दर्शकों को उनका अभिनय काफी अच्छा लगता है. ऐसा लगता है जैसे हर रोल में पंकज त्रिपाठी फिट बैठते हैं.
तस्वीर शेयर करने के बाद सेलेब्स और फैंस ने त्रिपाठी को उनकी सालगिरह की मुबारकबाद दी है.
बता दें कि पंकज और मृदुला की एक बेटी आशी हैं. पंकज ने डॉटर्स डे पर एक तस्वीर शेयर की है. इसमें उनकी पत्नी और बेटी साथ में दिख रही हैं.