Navratri 2023: नवरात्रि में पुराने अंदाज में दिखे लालू यादव, पटना के बांके बिहारी मंदिर में बेटे तेज प्रताप और बेटी रोहिणी के साथ पहुंचे
इस तस्वीर में बांके बिहारी मंदिर में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से गुफ्तगू करते दिख रहे हैं.
बांके बिहारी मंदिर में तेज प्रताप यादव ने खुद मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की है और इसकी पूजा अर्चना भी 9 दिनों तक खुद वो कर रहे हैं.
इस साल नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेज प्रताप द्वारा बनाए गए बांके बिहारी मंदिर में पहुंचे.
बांके बिहारी मंदिर में लालू यादव ने मां दुर्गा की प्रतिमा की पूजा अर्चना की.
बांके बिहारी मंदिर में लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी मां दुर्गा को आरती दिखाईं.
बांके बिहारी मंदिर में लालू यादव के साथ उनकी बेटी रोहिणी आचार्य और दूसरी बेटी भी साथ में उपस्थित रहीं.
तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद को लेने के लिए गाड़ी के पास पहुंचे. उसके बाद लालू यादव अपनी दोनों बेटियों के साथ पूजा में शामिल हुए.
नवरात्र के मौके पर लालू प्रसाद यादव इस मंदिर में पहले भी आए थे और आज महाअष्टमी को भी वह माता की आरती में भाग लेने के लिए पहुंचे थे.