Navratri 2022 Looks : नवरात्रों में कपड़ो को लेकर है कन्फयूजन, तो इन भोजपुरी एक्ट्रेसेस का लुक करें ट्राई, ट्रेडिशनल के साथ स्टाइलिश दिखेंगी आप
Navratri 2022: पूरे देश में इस वक्त नवरात्रों की तैयारियों जोर-शोर से की जा रही है. नवरात्रों के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. इस दिनों में लड़कियां सज-धज के मां की पूजा करती हैं. ऐसे में अगर आप भी नवरात्रों में क्या और कैसे पहनें इसको लेकर कन्फयूज हैं तो ये खबर आपके लिए ही है..आज हम आपके लिए कुछ भोजपुरी एक्ट्रेस के वो लुक लेकर आए है..जो आप भी इस बार नवरात्रों में ट्राई कर सकती हैं.......
नवरात्रों के पहले दिन लाल रंग पहना जाता है..ऐसे में आप भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की तरह ये बनारसी लाल साड़ी पहन सकती हैं. जोकि काफी अच्छा लुक दे रही है.
अगर आप इंडो-वेस्टर्न ट्राई करना चाहती हैं तो निधि झा की तरह येलो ड्रेस पहन सकती है. जोकि ट्रेडिशनल के साथ-साथ आपको एक स्टाइलिश लुक भी देगी.
अगर आपकी नई-नई शादी हुई है तो आप भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी की तरह श्रृंगार कर सकती है. ये लुक भी नवरात्रों में काफी खूबसूरत लगेगा.
नवरात्रों में अगर आप डांडिया खेलने का शौक रखते हैं तो एक्ट्रेस आम्रपाली का ये लहंगा आपको एक परफेक्ट लुक दे सकता है.
एक्ट्रेस मोनालिसा का ये रेड और ग्रीन साड़ी लुक भी नवरात्रों के लिए परफेक्ट है. मोनालिसा इसमें बेहद सुंदर नजर आ रही हैं.