Tejashwi Yadav Wedding: तेजस्वी यादव की खास दोस्त बनेगी लालू यादव की बहू, पूरा परिवार दिल्ली में हुआ एक साथ
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के घर एक बार फिर शहनाई गूंजने वाली है. दरअसल खबर है कि लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. फिलहाल सगाई की तैयारी हो रही है. बताया जा रहा है कि एक से दो दिनों में दिल्ली में तेजस्वी की सगाई की रस्म निभाई जाएगी.
तेजस्वी यादव की सगाई में खास रिश्तेदार को ही न्यौता दिया गया है. हालांकि चर्चा है कि 40 से 50 लोग सगाई में आ सकते हैं.
तेजस्वी की सगाई की रस्म होनी है इसलिए लालू यादव का पूरा परिवार फिलहाल दिल्ली में है. दोनों भाई तेजस्वी यादव और तेज प्रताप के साथ ही राबड़ी देवी और मीसा भारती भी दिल्ली में हैं.
सूत्रों की मानें तो जिस लड़की से तेजस्वी यादव की सगाई होने वाली है वो उनकी पहले से दोस्त रही है. यह भी कहा जा रहा है कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं.
लालू प्रसाद यादव के दो बेटे हैं. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव. तेजस्वी यादव बिहार में विपक्ष के नेता भी हैं. वे राघोपुर सीट से विधायक हैं. वे 2015 से 2017 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं. तेजस्वी यादव आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेल चुके हैं. वे झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रहे हैं. वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी हसनपुर से विधायक हैं.