IRCTC लेकर आया है श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल पैकेज, जानिए कैसे और कितने खर्च में ले सकते हैं अनुभव
IRCTC Tour Packages: इंडियन रेलवे (Indian Railway) दुनिया के सबसे बड़े परिवहन माध्यमों में से एक है. हर साल करोड़ों की संख्या में यात्री भारतीय रेलवे के जरिए सफर करते हैं. वहीं इन दिनों इंडियन रेलवे की तरफ से पर्यटन को बढ़ावा देने की खातिर कई नई योजनाओं की शुरुआत की है. इसके तहत आईआरसीटीसी (IRCTC) की तरफ से शिरड़ी साईं के भक्तों के लिए एक स्पेशल पैकेज का ऐलान किया है. श्रद्धालुओं के लिए शुरू किया गए इस पैकेज में महाराष्ट्र के शिरडी साईं मंदिर से गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग तक का टूर पैकेज दिया जा रहा है.
इस पैकेज के तहत स्पेशल ट्रेन 10 अक्टूबर को शाम 4 बजे दरभंगा स्टेशन से रवाना की जाएगी. इसके अलावा पैकेज लेने वाले लोग दरभंगा स्टेशन के अलावा मुजफ्फरपुर और पाटलिपुत्र स्टेशन से भी ट्रेन को बोर्ड कर सकते हैं. पैकेज की खास बात ये हैं कि इसमें लोकल ट्रैवल से लेकर खाने पीने का भी खर्च शामिल किया गया है.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज के लिए आपको एक सीट के लिए 18,450 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप लग्जरी क्लास में सफर करना चाहते हैं तो इसके लिए प्रति व्यक्ति 29,620 रुपए चुकाने होंगे. इस टूर पैकेज में थर्ड एसी और स्लीपर क्लास में रेलयात्रा का प्रावधान रखा गया है.
आईआरसीटीसी के इस पैकेज की बुकिंग के लिए आपको बेहद आसान तरीका फॉलो करना है. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट-www.irctctourism.com पर जाना है और यहां आप पैकेज के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
इसके अलावा आईआरसीटीसी टूरिस्ट सेंटर या फिर जोनल और रीजनल ऑफिस जाकर भी बुकिंग कराई जा सकती है.