Prashant Kishor: प्रशांत किशोर को BJP की B टीम बता खुद 'फंसे' जगदानंद सिंह! आ गया जवाब
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार में पद यात्रा करके कई पार्टियों की बेचैनी बढ़ा चुके हैं.
प्रशांत किशोर ने यह घोषणा भी कर दी है कि जन सुराज को अब वह पार्टी में तब्दील करेंगे.
इस बीच आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के एक पत्र से सियासी हलचल तेज हो गई है. शनिवार (06 जुलाई) को जगदानंद सिंह ने एक पत्र जारी किया और जनसुराज एक राजनीतिक पार्टी है. इसके संस्थापक प्रशांत किशोर उर्फ प्रशांत किशोर पांडेय हैं. यह पार्टी बीजेपी की बी टीम है.
जगदानंद सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि आए दिन सभी जिलों में देखा जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता और नेता जनसुराज में सहयोगी और सदस्य बन रहे हैं जो चिंता का विषय है. इस पर अप जन सुराज ने पलटवार किया है.
जवाब में कहा गया कि जन सुराज के पार्टी बनने की घोषणा भर से बिहार का सबसे मजबूत दल होने का दावा करने वाली आरजेडी की घबराहट देखिए. बेचारे अपने दल में मची अफरा-तफरी और आरजेडी छोड़कर जाने वाले नेताओं को रोकने के लिए अपने ही नेताओं और कार्यकर्ताओं को धमकी दे रहे हैं.
जन सुराज ने एक्स पर जगदानंद सिंह की ओर से जारी किए गए पत्र को शेयर किया और पलटवार किया है.
जन सुराज ने पलटवार करते हुए यह भी कहा कि भय और अपराध की राजनीति इनकी (आरजेडी) फितरत है. पहले बिहार की जनता ने छोड़ा अब दल के कार्यकर्ता और नेता छोड़ रहे हैं.