In Pics: तेजस्वी यादव और रेचल के लिए मिथिलांचल से अनोखा गिफ्ट लेकर पहुंचे समर्थक, देखकर खूब खुश हुईं नई बहू
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए हैं. बचपन की दोस्त रेचल संग शादी के बाद वे पटना लौट आए हैं.
पत्नी रेचल को लेकर वे जबसे पटना आए हैं, तब से रोजाना समर्थक, पार्टी नेता, कार्यकर्ता व आम आदमी भी राबड़ी आवास पहुंच रहे हैं और तेजस्वी और रेचल को शादी की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
इसी क्रम में बुधवार को मिथिलांचल से आए आरजेडी समर्थकों ने तेजस्वी और रेचल को मखाने की माला पहनाई.
आरजेडी के महिला विंग की अध्यक्ष उर्मिला ठाकुर की अगुवाई में आए प्रशंसकों की टीम ने दोनों को मिथिला की शान मखाने की माला पहनाई. इधर, रेचल इस तोहफे को देखकर काफी खुश हुईं.
मालूम हो कि लालू परिवार में शामिल होने के बाद से रेचल अका राजश्री चर्चा में बनी हुई हैं. आरजेडी समर्थकों के साथ-साथ उन्हें सास का भी खूब प्यार मिल रहा है. बीते दिनों जब से पति तेजस्वी संग दिल्ली से पटना आई थीं तो सास राबड़ी देवा ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया था.