In Pics: मुंगेर में तनाव के बीच DIG मनु महाराज ने संभाली कमान, शांति स्थापित करने के लिए कर रहे ये काम
फिलहाल डीआईजी मनु महाराज ने खुद कमान खुद संभाल ली है. पुलिस बल के साथ वो सड़क पर मार्च कर रहे हैं. हालांकि स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है.
बिहार के मुंगेर में जारी तनाव के बीच डीआईजी मनु महाराज ने शहर में शांति व्यवस्था स्थापित करने की जिम्मेदारी संभाल ली है.
सुबह हुई हिंसक प्रदर्शन के बाद अब जिला प्रशासन वापस स्थिति सामान्य करने में लगी हुई है.
मिली जानकारी अनुसार उपद्रवियों द्वारा जिले के कासिम बाजार थाना में तोड़फोड़ के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हवाई फायरिंग की, तब जाकर स्थित पर काबू पाया गया है.
प्रदर्शन कर रहे युवा एसपी कार्यालय और एसडीओ आवास का घेराव कर जमकर पथराव कर रहे थे. इस हिंसक प्रदर्शन में पुलिस की कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं.
बिहार के मुंगेर में 27 अक्टूबर के रात मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना से नाराज लोगों ने गुरुवार को जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. अनुराग के लिए न्याय की मांग को लेकर मुंगेर के सैकड़ों युवा सड़क पर उतरे और प्रदर्शन करते हुए एसपी कार्यालय पहुंचे.