In Pics: मां दुर्गा के सामने मत्था टेकने पहुंचे CM नीतीश, चिराग और तेज प्रताप ने घर में ही की पूजा, देखें तस्वीरें
दुर्गा पूजा देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने श्रद्धालु पूजा पंडाल व मंदिर पहुंच रहे हैं. वहीं, कई लोग कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए घर में मां की आराधना कर रहे हैं.
इसी क्रम में बुधवार को महाष्टमी के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) राजधानी पटना से सटे पटनासिटी स्थित बड़ी और छोटी पटनदेवी मंदिर पहुंचे और मां दुर्गा की पूजा की.
इधर, परिवार और पार्टी में जारी विवाद के बीच जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) भी मां दुर्गा की पूजा करते दिखे. वे अपने घर में अपनी मां और बहन के साथ हवन करते दिखे. इस दौरान उन्होंने धोती पहनी हुई थी.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) भी अष्टमी के अवसर पर मां दुर्गा का दर्शन करने पूजा पंडाल पहुंचे.
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट कर कहा, पटना के डाकबंगला चौराहा स्थित पूजा पंडाल में पूजा अर्चना कर वहाँ चल रहे टीकाकरण केंद्र एवं टीका एक्सप्रेस का निरक्षण किया.
मां दुर्गा की आराधना में लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव भी पीछे नहीं रहे. तेज प्रताप ने नवरात्र के शुरुआत में ही पूजा पाठ करते अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बता दें कि तेज प्रताप यादव पूजा पाठ के बड़े शौकीन है. उन्हें अक्सर पूजा पाठ में लीन देखा जाता है.