IN PICS: इस खूबसूरत लोकेशन पर आनंद मोहन की बेटी लेंगी सात फेरे, देखिए शादी की भव्य तैयारी की तस्वीरें
सुरभि की शादी पटना के बैरिया इलाके में स्थित एक निजी फार्म हाउस पर हो रही है. ये फार्म हाउस काफी खूबसूरत है.
शादी के लिए बीते 15 दिनों से इसे सजाया जा रहा है. बताया जा रहा कि यहां दो लाख से ज्यादा लोग शिरकत कर सकते हैं.
मंगलवार 14 फरवरी को सुरभि की मेहंदी थी. इस दौरान भाई चेतन आनंद के साथ बैठी बहन मेहंदी लगवाते हुए दिख रहीं हैं.
इस तस्वीर में सुरभि परिजनों और शुभचितंकों के साथ फोटो क्लिक करवा रही हैं. 13 को हल्दी के बाद 14 को मेहंदी की रस्म हुई है.
सुरभि ने अपनी मेहंदी में पिंक कलर का रजवाड़ा लहंगा पहना है जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं.
इस तस्वीर में सुरभि की मां लवली आनंद मेहंदी लगवाती दिख रहीं हैं. बेहद ही खूबसूरत येलो कलर के बैकराउंड में मेहंदी के फंक्शन की सजावट की गई थी.
शादी की रस्मों के दौरान आनंद मोहन के दोनों बच्चे एक साथ हैं. ये हल्दी के दिन की तस्वीर है जिसमें चेतन और सुरभि ने येलो कलर पहना है. बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की शादी काफी सुर्खियों में हैं.