Navratri 2023: दशहरा के मौके पर देखिए पटना के सबसे खूबसूरत पंडाल, कहीं केदारनाथ तो कहीं देखने को मिलेगा प्रेम मंदिर
उत्तराखंड में स्थित केदारनाथ धाम पहुंचने वाले भक्तों को कठिन रास्ते का सामना करके मंदिर तक पहुंचना होता है. ऐसे में जो भक्त केदारनाथ मंदिर नहीं गए हैं, उनको इस बार पटना में ही केदारनाथ मंदिर देखने को मिलेगा. आप गोलघर चौराहा स्थित केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बना पूजा पंडाल को देखेंगे तो चकित हो जाएंगे.
पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर ओडिशा के राधा कृष्ण मंदिर के तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है. राधा कृष्ण मंदिर के अंदर माता रानी विराजमान हैं. यह पंडाल देखने में काफी खूबसूरत है.
दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन का नजारा भी इस बार पटना में देखने को मिल रहा है. पटना के मीठापुर स्थित पूजा पंडाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कई देशों के डेलीगेट की प्रतिमा लगाई गई है.
इस बार दशहरा के मौके पर पटना में ही दिल्ली का लाल किला देखने को मिल रहा है. मीठापुर के दुर्गा पूजा समिति में लाल किले के रूप में पूजा पंडाल बनाया गया है. इसकी ऊंचाई लगभग 60 फिट है.
चंद्रयान-3 को लेकर पूरी दुनिया मे भारत की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, पटना में चंद्रयान-3 का नजारा देखने को मिल रहा है. बाकरगंज में चंद्रयान-3 के रूप में पूजा पंडाल बनाया गया है, जो काफी आकर्षक है.
यह तस्वीर बैरिया गोपालपुर की है. दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है.
यह बोरिंग रोड चौराहा का पंडाल है, यहां मां दुर्गा के लिए वृंदावन का प्रेम मंदिर बनाया गया है, जो काफी आकर्षक है.