In Pics: बच्चों के टीकाकरण अभियान की शुरुआत में पहुंचे CM नीतीश, पूरी व्यवस्था का किया निरीक्षण
कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत सोमवार से देश भर में कर दी गई है. इसी कड़ी में बिहार में भी 83 लाख से अधिक 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई.
अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद आईजीआईएमएस से की. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद थे. इसके अलावा आईजीआईएमएस के डॉक्टर, पटना की सिविल सर्जन, नगर आयुक्त और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
आईजीआईएमएस पहुंचे मुख्यमंत्री ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य मंत्री के साथ घूम-घूमकर पूरी व्यवस्था का निरीक्षण किया. वहीं, वैक्सीनेशन के बाद उन्होंने कुछ बच्चों के वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी दिया.
वहीं, अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी बातचीत की. उन्होंने कहा, समाज सुधार अभियान अभी चल ही रहा है. वहीं, बिहार में फिलहाल ऐसी स्थिति पैदा नहीं हुई है कि सब कुछ बंद कर दिया जाए. लेकिन कल की बैठक में स्थिति का आकलन कर फैसला लिया जाएगा.
,मुख्यमंत्री ने कहा कोरोना टेस्टिंग की संख्या यहां बहुत अच्छी है. डेढ़ लाख से दो लाख तक प्रतिदिन जांच हो रहे हैं. पांच लाख के औसत से बिहार पार है. हालांकि, अभी अचानक पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है.