Chhath Puja Kharna: अलग-अलग तस्वीरों में देखें छठ की छटा, खरना के दिन पटना के भद्र घाट, कंगन घाट पर उमड़ी भीड़
आज छठ का दूसरा दिन यानी खरना है. पटना के तमाम गंगा घाटों पर सुबह से गंगा जल लेने और स्नान के लिए लोगों की भीड़ लगी है. पटना सिटी के प्रसिद्ध भद्र घाट, कंगन घाट सहित कई अन्य घाटों पर सुबह से ही हजारों की संख्या में छठ व्रती और उनके साथ जाने वालों की गंगा घाट पर भीड़ लगी है.
आज कई लोग तो गंगा जल से ही प्रसाद भी बनाते हैं. इसलिए भी गंगाजल ले जाते हैं. आज शाम में व्रती खरना पूजा करेंगे. शाम में गुड़ की खीर और रोटी के साथ भोग लगाएंगे. इउसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा.
तस्वीर में देख सकते हैं कि गंगा घाट पर खरना के दिन किस तरह भीड़ लगी है. खरना के दिन सुबह में गंगा स्नान करने के बाद छठ व्रती गंगाजल लेकर घर जाते दिखे. तो वहीं कुछ लोग सिर पर गंगाजल लेकर जाते दिखे.
इस तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह लोग गंगा जल लेने से पहले बरतन को साफ कर रहे हैं. इस पावन पर्व में सफाई का विशेष महत्व रखा जाता है. यही वजह है कि गंगाजल लेने या प्रसाद बनाने से पहले साफ-सफाई पर खास ध्यान दिया जाता है.
छठ को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गंगा घाटों पर एनडीआरएफ की टीम लगाई गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. साफ सफाई के लिए नगर निगम की ओर से कर्मी लगाए गए हैं. वहीं गंगा घाटों पर बैरिकेडिंग भी लगाई गई है.
खरना के दिन गंगा घाट पर अलग ही नजारा दिखा. घाट के साथ-साथ शहर और घरों में छठ के गीत गूंज रहे हैं. इस दौरान घाट पर लोग एक-दूसरे की मदद करते भी दिखे. कई घाटों पर सहायता कैंप भी लगा है.