Chaiti Chhath Puja: बिहार में चैती छठ के मौके पर घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, तस्वीरों में देखें संध्या अर्घ्य
ABP Live | 27 Mar 2023 07:42 PM (IST)
1
लोक आस्था का महा पर्व छठ मुख्यतौर पर बिहार में धूमधाम से मनाया जाता है.
2
सूर्य अर्घ्य के लिए बांस की टोकरी में ठेकुआ, चावल के लड्डू और फलों को रखा जाता है. सूर्य पूजा के लिए सूप को भी सजाया जाता है.
3
संतान के स्वास्थ्य, अच्छे भविष्य और उसकी रक्षा के लिए महिलाएं चैती छठ पर व्रत रखती हैं.
4
बक्सर में चैती छठ के मौके पर व्रतियों और श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी हुई थी.
5
पटना में भी चैती छठ के मौके पर व्रतियों ने पहला संध्या अर्घ्य दिया.
6
नालंदा में चैती छठ के मौके पर घाटों पर भीड़ देखने को मिला.
7
पटना के घाटों पर भी व्रती भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दीं.
8
चैती छठ में सूर्य की उपासना की जाती है. इस मौके पर व्रती सूर्य की पूजा करती हैं.