PHOTOS: नहाय-खाय के दिन पटना में उमड़ी छठ व्रतियों की भीड़, देखें तस्वीरें, सुरक्षित घाटों के बारे में भी जानें
नहाय-खाय के साथ मंगलवार (01 अप्रैल, 2025) से चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत हो गई. पटना के छठ का काफी महत्व माना जाता है. ऐसे में छठ के पहले दिन (नहाय-खाय) घाटों पर छठ व्रतियों की भीड़ दिखी.
बुधवार को खरना होगा. उसके बाद अगले दिन गुरुवार को शाम का अर्घ्य दिया जाएगा. मंगलवार को पटना के जिलाधिकारी और एसएसपी ने चैती छठ को देखते हुए बैठक की.
अधिकारियों को यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण और भीड़ प्रबंधन के लिए सजग एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया गया. एक अप्रैल के पूर्वाह्न से 4 अप्रैल को कार्यक्रम समाप्ति तक नदियों में निजी नावों के परिचालन पर रोक रहेगी. नदी घाटों पर एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और गोताखोरों को सक्रिय रखने के साथ ही रिवर पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. मेडिकल टीम को लेकर भी निर्देश दिए गए. सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन से निगरानी की जाएगी.
पटना नगर निगम की ओर से छठ व्रतियों के लिए 41 गंगा घाट और सात तालाबों पर अर्घ्य के लिए व्यवस्था की गई है. गायघाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट, आदर्श घाट, मितन घाट, महाराज घाट, घाघा घाट, रौशन घाट, पथरी घाट और चौधरी टोला घाट पर अर्घ्य दिया जा सकता है.
इसके अलावा पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बरहवा घाट, गांधी घाट, कृष्णा घाट, कदम घाट, काली घाट, महेंद्रु घाट, पाटलिपुल पूर्वी और पश्चिम साइड घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट और एलसीटी घाट पर अर्घ्य दिया जा सकता है.
पटना सिटी क्षेत्र में मिरचाई घाट, कंगन घाट, किला घाट, खिड़की घाट, गड़ेरिया घाट, पीर दमरीया घाट, नुरदीगंज घाट, दमराही घाट, अब्दुर रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट, पंचमुखी घाट और महावीर घाट पर छठ व्रतियों के लिए व्यवस्था की गई है.
सात तालाबों पर भी विशेष व्यवस्था की गई है. इसमें मानिकचंद तालाब, बीएमपी 5 तालाब, बेऊर गांव तालाब, कच्ची तालाब गर्दनीबाग, पंच मंदिर 10 नंबर तालाब, चिड़ियाघर में संजय गांधी जैविक तालाब और महुआ बाग तालाब शामिल है.