Buddhist Monks Planting Paddy: बौद्ध भिक्षुओं को स्टिकी राइस है काफी पसंद, सात समुंद्र पार से पहुंचा बोधगया, बुद्धिष्टों ने की धान की रोपाई
अजीत कुमार | 05 Aug 2023 08:56 PM (IST)
1
बौद्ध भिक्षुओं के लिए खासकर थाई के रहने वाले स्टिकी राइस को काफी पसंद करते हैं, लेकिन गया में नहीं मिलता है.
2
वर्षा होने के बाद थाईलैंड, कंबोडिया सहित विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा स्टिकी राइस के लिए धान रोपनी की गई.
3
वट लाओस बौद्ध मंदिर के प्रभारी भिक्षु ने बताया कि पिछले वर्ष ट्रायल के तौर पर थोड़े से भूमि पर स्टिकी राइस की रोपाई की गई थी, जिसमें बहुत ज्यादा उपज हुआ था.
4
वट लाओस मंदिर के केयर टेकर संजय कुमार सिंह ने बताया कि बौद्ध भिक्षुओं का अभी वर्षावास चल रहा है, जिसमें एक ही स्थान पर बौद्ध भिक्षुओं को रहना होता है. इस क्रम में स्टिकी राइस की रोपनी की गई.