BSEB Matric Exam 2022: सेंटर के बाहर नकल के लिए पर्ची तैयार करते दिखे छात्र, खूब Viral हो रही है तस्वीर
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हो गई है. इस परीक्षा के लिए राज्य के सभी 38 जिलों में कुल 1,525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
परीक्षा कदाचारमुक्त हो इसके लिए शिक्षा मंत्री ने छात्रों, परिजनों और शिक्षकों से अपील की थी. लेकिन प्रदेश के कई जिलों से ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर कोई भी चौंक जाएगा.
तस्वीर प्रदेश के भोजपुर जिले की है, जहां परीक्षा के पहले दिन ही परीक्षार्थी मोबाइल पर वायरल प्रश्न पत्र के आधार पर सेंटरों के बाहर छोटे-छोटे कागजों में पुर्जा तैयार करते दिख रहे हैं.
कई तो चीट तैयार कर जूते-चप्पल व जैकेट-स्वेटर में छिपाते भी दिखे. चीट तैयार करने के चक्कर में दर्जनों छात्र-छात्रा समय पर सेंटर पहुंचने के बावजूद केंद्र में लेट से एंट्री ले रहे हैं. वहीं, इस काम में परीक्षार्थियों को सहयोग उनके पेरेंट्स कर रहे हैं.
वहीं, ये तस्वीर प्रदेश के समस्तीपुर की है, जहां बच्चे सेंटर के बाहर पर्चा तैयार करते दिखे. स्थानीय प्रशासन की ओर से कदाचार मुक्त परीक्षा लिए जाने की बात कही जा रही है. परंतु जिला मुख्यालय सहित अनुमंडल मुख्यालय में बनाए गए अधिकांश परीक्षा केंद्र पर एक ही नजारा देखने को मिल रहा है.
परीक्षार्थी केंद्र के अंदर जाने की बजाय छोटे-छोटे कागज पर मोबाइल फोन पर आए वायरल प्रश्न पत्र के उत्तर को उतारने में जुट जाते हैं. परीक्षार्थी चिट पुर्जा बनाने में इतना मशगूल हो जाते हैं कि केंद्र के अंदर प्रवेश करने की समयसीमा समाप्त हो जाती है. इसके बाद सभी भागकर गेट पर प्रतिनियुक्त कर्मियों से तरह-तरह का बहाना बनाते हुए अंदर प्रवेश पाने में सफल होते हैं.
वहीं, ये तस्वीर नवादा की है, जहां राजेंद्र मेमोरियल वूमंस कॉलेज के पास मैट्रिक परीक्षा में एंट्री लेने से पहले परीक्षार्थी वायरल प्रश्नपत्र में उलझे रहते हैं.